Friday, 9 December 2022

आजमगढ़ कप्तानगंज सामूहिक बलात्कार के मामले मे गवाहो को दी जा रही है धमकी। पुलिस नही कर रही है कोई कार्यवाही, पीड़िता के पिता ने लगाया आरोप।


 आजमगढ़ कप्तानगंज सामूहिक बलात्कार के मामले मे गवाहो को दी जा रही है धमकी।


पुलिस नही कर रही है कोई कार्यवाही, पीड़िता के पिता ने लगाया आरोप।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया की मेरे गाँव के ही रहने वाले कुछ लोगो ने मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती सामूहिक बलात्कार किया था जिसके बाबत प्रथम सूचना रिपोर्ट 192सन 2020 अन्तर्गत धारा 376डी ,भा0दं0सं0 तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2),(5)ए, एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट मे थाना कप्तानगंज मे दर्ज कराया था। 


जो न्यायालय मे विचाराधीन है, जिसमे वर्तमान मे अभियुक्तगण रूबैदा, अब्दुल रहमान , सनूज उर्फ जूनैशा जिला कारागार मे बन्द है। तथा अभियुक्तगण अर्चना निषाद , मुकुल निषाद , शेर बहादुर के  उपर धारा 82 सी0आर0पी0सी0 एवं गैर जमानती वारण्ट चल रहा है। जिसमे उक्त लोगो के परिवार के सदस्यगण पीड़िता तथा पीड़िता के परिवार के सदस्यो पर उक्त मुकदमे मे सुलह हेतू दबाव बना रहे है और सुलह ना करने पर गैर सामाजिक एवं गुंडा प्रवित्तियो के व्यक्तियों द्वारा तरह तरह की धमकियां दी जा रही है।


ताजा  वाक्या यह है  कि दिनाँक 28/11/2022 को उक्त मुकदमे कि पीड़ित युवती तथा पीड़ित युवती के पिता को डराने धमकाने  तथा सुलह का दबाव बनाने हेतू अभियुक्तगण मुकुल निषाद तथा अर्चना निषाद उपरोक्त के पिता रामप्रसाद निषाद तथा  चन्दन यादव पुत्र हरिराम यादव व अन्य गुंडा प्रवीत्त के लोगो को लेकर पीड़ित युवती के विघालय पर गया था जहाँ पर उसने असफल प्रयास किया तथा मोबाईल फोन से सुलह ना करने पर पीड़िता तथा पीड़िता के परिवार के सदस्यो को फर्जी मुकदमे मे फ़साने एवं पूरे परिवार को जान से मारने कि धमकियां दी जा रही है।


जिसके सम्बन्ध मे पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना कप्तानगंज मे शिकायत किया परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गयी। साथ ही पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरे तथा मेरे परिवार के उपर कोई घटना घटित  होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

No comments:

Post a Comment