Thursday, 8 December 2022

आजमगढ़ नशे में धुत मिले आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित मामले को दबाने में लगे दो सिपाहियों पर भी गिरी गाज


 आजमगढ़ नशे में धुत मिले आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित


मामले को दबाने में लगे दो सिपाहियों पर भी गिरी गाज


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनमानस को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही जब अवांछनीय कृत्य करते मिले तो फिर समाज को सबक सिखाने वाली खाकी वर्दी के बारे में क्या कहा जाए। गुरुवार को शहर के सिविल लाइंस इलाके में शराब की दुकान के बाहर जमीन को बिछौना बनाकर नशे में धुत सिपाही को लोटपोट देख किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


खाकी को शर्मशार करने वाली इस विडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन नशे में धुत मिले सिपाही को हटाने पहुंचे दो पुलिस कर्मी उसे किसी तरह उठाकर ले गए और मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन उनकी कोशिश पर वायरल विडियो ने पानी फेर दिया। घटना को अक्षम्य मानते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने नशेबाज सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उसके सहयोगी रहे दोनों सिपाहियों पर भी गाज गिरी है।


बताते हैं कि गुरुवार को दिन में सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस लाइन से कुछ दूरी पर जमीन पर औंधे मुंह गिरे सिपाही को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने इस घटनाक्रम का विडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही नशे में धुत मिले सिपाही को एसपी ने निलंबित किए जाने का फरमान जारी कर दिया। निलंबित सिपाही का नाम संदीप कुमार गौतम बताया गया है। उसकी तैनाती कहां है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दोषी पाए गए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले को दबाने का प्रयास करने वाले दो अन्य सिपाहियों को चिन्हित कर उन्हें अर्दली रूम भेजने की कार्रवाई की गई है। पूरे दिन यह घटना चर्चा में रही।

No comments:

Post a Comment