Wednesday, 7 December 2022

आजमगढ़ मोहम्मदपुर ब्लाक सभागार मे बीसी सखी को किया गया साड़ी वितरण।


 आजमगढ़ मोहम्मदपुर ब्लाक सभागार मे बीसी सखी को किया गया साड़ी वितरण।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में बुधवार को बीसी सखी को साड़ी वितरण किया गया, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा 18 बीसी सखियो को साड़ी वितरित दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने साड़ी वितरण के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें समूह के माध्यम से जोड़कर रोजगार परक स्वावलंबी बनाना चाहती हैं और इसी के तहत अनेक योजनाएं चला रही हैं, जिसके लिए उनकी एक अलग पहचान समाज मे हो।


खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर अपना व्यवसाय करें तथा अपने को सशक्त और मजबूत बनाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक मिशन प्रबंधक नफीस अहमद ,राजधारी सिंह ,सलीम अब्बास, अवनीश सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ गम्भीरपुर से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment