आजमगढ़ जीयनपुर हत्याकाण्ड में प्रयुक्त क्रेटा कार व असलहा केशवपुर जंगल से बरामद
कस्टडी रिमांड पर आए हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता
एक दिसम्बर को चुनावी रंजिश में गोली मारकर की गई थी हत्या
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ हत्या के मामले में पूछताछ के लिए न्यायालय के आदेश से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त की निशानदेही पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को घटना में प्रयुक्त असलहा व क्रेटा कार को क्षेत्र के केशवपुर जंगल से बरामद कर लिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते एक दिसंबर को चुनावी रंजिश के चलते संजय यादव पुत्र राजबली निवासी ग्राम गोड़ईतपट्टी थाना क्षेत्र जीयनपुर को गोली मारी गई। इस मामले में मृतक के भाई शैलेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने क्षेत्र के कसड़ा आईमा ग्राम निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ डब्लू पुत्र मेवालाल यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस दबाव के चलते आरोपी वीरेंद्र यादव ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।
जानकारी होने पर पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लिया। सोमवार को पुलिस ने रिमांड पर लाए गए हत्यारोपी वीरेंद्र यादव की निशानदेही पर क्षेत्र के केशवपुर जंगल से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस तथा क्रेटा कार बरामद कर लिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment