Saturday, 10 December 2022

आजमगढ़ दूसरे दिन फिर मुबारकपुर में जीएसटी टीम का छापा बुनकर व्यवसायी के घर पर जा धमकी टीम, कुछ कागजात लिया कब्जे में


 आजमगढ़ दूसरे दिन फिर मुबारकपुर में जीएसटी टीम का छापा


बुनकर व्यवसायी के घर पर जा धमकी टीम, कुछ कागजात लिया कब्जे में


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर नगर के मोहल्ला कटरा मे शनिवार को लगभग डेढ़ बजे स्टेट जीएसटी टीम के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी मुबारकपुर नगर के कटरा मोहल्ला में एक बुनकर व्यवसायी के यहां अपनी टीम के साथ धमक पड़े और काफी देर तक उनके अभिलेखों को खंगाला, कुछ कागजात भी अपने साथ ले गए। मुबारकपुर में  छापेमारी का दूसरा दिन रहा जब कि जनपद मे लगातार छठवां दिन बताया गया।


मुबारकपुर नगर के कटरा मोहल्ला निवासी रेशमी साड़ी कारोबारी एवं नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद के घर पर स्टेट जीएसटी टीम ने छापा मारकर काफी देर तक सारे अभिलेख की जांच किया। घर के अंदर ऊपर-नीचे के सारे बही खातो को जांच करने के साथ-साथ कुछ लेखा पंजिका अपने साथ लेकर गए। बार-बार छापामारी से मुबारकपुर के कारोबारियो में दहशत व्याप्त है।


 टीम की छापामारी की खबर पाकर दुकान बन्द होने लगी और अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है। इस सम्बन्ध में टीम मे  शामिल स्टेट जीएसटी सहायक कमिश्नर ने बताया कि अभी हम लोगों को कार्यालय में बैठने का समय नहीं मिल पा रहा है। जो भी आंकड़ा संग्रहित किया जा रहा है। इसका मिलान किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी। टीम मे शामिल डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी, सहायक कमिश्नर मुन्नी देवी सहित तीन सहायक कमिश्नर समेत कुल आठ सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment