अमेठी विधायक पुत्र के वाहन से कुचलकर पीआरडी जवान की हुई मौत
उत्तर प्रदेश अमेठी विधायक पुत्र की तेज रफ्तार एसयूवी ने रविवार देर शाम इन्हौना थाने के पास पीआरडी जवान को रौंद दिया। दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने वाहन व चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
मोहनगंज थानाक्षेत्र के चिनगाही मजरे पूरे बिंदा दीवान निवासी श्यामलाल (45) पीआरडी जवान था। रविवार देर शाम वह घर से ड्यूटी करने बाइक से इन्हौना थाना आ रहा था। करीब साढ़े आठ बजे वह लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से इन्हौना थाने की ओर मुड़ा ही था कि इसी बीच लखनऊ की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पहुंचे लोगों ने एसयूवी यूपी 32 केएक्स 1100 व उसके चालक को पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस वाहन व चालक को थाने ले गई। एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन अमेठी विधायक महराजी देवी के पुत्र अनुराग प्रजापति का है। उनका ड्राइवर अवनीश वाहन चला रहा था। वाहन व चालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment