प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध की गई टिप्पणी के खिलाफ कराड में विरोध प्रदर्शन
कराड/सातारा-महाराष्ट्र पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिए गए निम्न स्तरीय बयान पर भारतीय जनता पार्टी कराड के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की कड़ी आलोचना की।
भारतीय जनता पार्टी कराड शहर अध्यक्ष एकनाथ आनंदा वागडी ने पाकिस्तान को आतंक का जनक बताया। आज 17 दिसंबर 2022 को दिन में करीब 10:30 बजे कराड दक्षिण कराड उत्तर तथा कराड शहर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने एक विरोध सभा का आयोजन किया।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने एक सुर से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा की तत्काल आतंकवाद बंद करने को भी कहा। साथ ही 22 तारीख को दत्त चौक पर उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों तथा संभ्रांत नागरिकों से विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर अतुल बाबा भोसले, विक्रम पावस्कर, सीमा घाडगे, तथा धनसरी रोकड़े सहित आदि लोग उपस्थित थे।
महाराष्ट्र के कराड से विद्या मोरे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment