Tuesday 6 December 2022

आजमगढ़ आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिला कार्यालय पर 67वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।


 आजमगढ़ आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिला कार्यालय पर 67वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी गढ़ के द्वारा67वे परिनिर्वाण दिवस पर आज आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल कीर्ति आनंद वह पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर भारती के नेतृत्व में आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा के फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाकर भारत का नाम विश्व में रोशन किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 67 वे परिनिर्वाण दिवस देशभर में आयोजन किया जा रहा है।

आज के दिन बाबासाहेब पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है पर निर्माण दिवस का अर्थ है मृत्यु पश्चात निर्माण यानी मौत के बाद निर्वाण परिनिर्वाण बौद्ध धर्म के कई प्रमुख सिद्धांतों और लक्षणों में एक है इसके अनुसार जो व्यक्ति निर्माण करता है वह सांसारिक मोह माया इच्छा और जीवन की पीड़ा से मुक्त रहता है निवारण को हासिल करना आसान नहीं होता है इसके लिए सदाचारी और धर्म सम्मत जीवन व्यक्ति करना पड़ता है बौद्ध धर्म में 80 वर्ष में भगवान बुध के निधन को प्रमाण महापरिनिर्वाण दिवस कहा जाता है।


 आज संविधान निर्माता बाबा साहब के यहां परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आजमगढ़ जिला के पदाधिकारी गण रहे उपस्थित "जिला अध्यक्ष आजमगढ़  अतुल कीर्ति आनंद "एवं "पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर भारती "एवं" जनार्दन एडवोकेट विधिक सलाहकार भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी आजमगढ़ "एव" श्याम नारायन कोषाध्यक्ष" हरकेश एडवोकेट लीगल सेल" राजनाथ जयसवार विधानसभा अध्यक्ष लालगंज"  सोनू कुमार विधानसभा अध्यक्ष मुबारकपुर" र राम आसरे प्रभाकर विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर" अमीर चंद यादव जिला प्रभारी "अली अख्तर जिला प्रभारी "  शाहिद जमाल जिला उपाध्यक्ष" मुकेश कुमार जिला सचिव लालगंज "आनंद कुमार जिला सचिव अतरौलिया" रामचंद्र कार्यालय सचिव "एवं आदि कार्यकर्ता गण एवं संगठन पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

No comments:

Post a Comment