Saturday, 10 December 2022

आजमगढ़ बरदह पुलिस मुठभेड़ में इनामिया लुटेरा जख्मी गोली मारकर लूट की घटना में था वांछित पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम किया गया घोषित


 आजमगढ़ बरदह पुलिस मुठभेड़ में इनामिया लुटेरा जख्मी


गोली मारकर लूट की घटना में था वांछित


पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम किया गया घोषित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार रू ईनाम घोषित लुटेरे का शनिवार की सुबह बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस से सामना हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में ईनामी अपराधी के पैर में दो गोलियां लगीं और घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में गिरफ्तार बदमाश को भर्ती कराया गया है।


बताते हैं कि बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार के समीप बीते 29 नवम्बर को बाइक सवार दो बदमाशों ने स्थानीय बेला खास गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने दोस्त के साथ आए गाजियाबाद निवासी अनुज चौधरी को गोली मारकर सोने की चेन व अंगूठी छीनने की वारदात हुई थी। दुर्घटना के वक्त घायल अनुज चौधरी अपने दोस्त मोहित के साथ गोड़हरा बाजार निवासी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। पुलिस विवेचना में बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी ग्राम निवासी दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर का नाम प्रकाश में आया। लूट की घटना को उसने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था। वांछित अपराधी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने  25 हजार रू का इनाम घोषित किया था।


 शनिवार की सुबह पुलिस व ईनाम घोषित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर व पिंडी में दो गोली लगी है। जिला अस्पताल में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment