आजमगढ़ बरदह पुलिस मुठभेड़ में इनामिया लुटेरा जख्मी
गोली मारकर लूट की घटना में था वांछित
पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम किया गया घोषित
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार रू ईनाम घोषित लुटेरे का शनिवार की सुबह बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस से सामना हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में ईनामी अपराधी के पैर में दो गोलियां लगीं और घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में गिरफ्तार बदमाश को भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार के समीप बीते 29 नवम्बर को बाइक सवार दो बदमाशों ने स्थानीय बेला खास गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने दोस्त के साथ आए गाजियाबाद निवासी अनुज चौधरी को गोली मारकर सोने की चेन व अंगूठी छीनने की वारदात हुई थी। दुर्घटना के वक्त घायल अनुज चौधरी अपने दोस्त मोहित के साथ गोड़हरा बाजार निवासी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। पुलिस विवेचना में बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी ग्राम निवासी दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर का नाम प्रकाश में आया। लूट की घटना को उसने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था। वांछित अपराधी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25 हजार रू का इनाम घोषित किया था।
शनिवार की सुबह पुलिस व ईनाम घोषित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर व पिंडी में दो गोली लगी है। जिला अस्पताल में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment