Thursday, 8 December 2022

आजमगढ़ सरायमीर ब्राउन शुगर के साथ धरा गया नशे का सौदागर कब्जे से 2200 मिलीग्राम हेरोइन बरामद


 आजमगढ़ सरायमीर ब्राउन शुगर के साथ धरा गया नशे का सौदागर


कब्जे से 2200 मिलीग्राम हेरोइन बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लंबे समय से नशे के करोबार में लिप्त कारोबारी को सरायमीर थाने की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से 2200 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई है।


सरायमीर कस्बे से सटे पूनापोखर निवासी बीरू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर लंबे समय से क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने के काम में लिप्त था। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार की दोपहर नशा कारोबारी बीरू सोनकर पूना पोखर स्थित गढ़वा मोड़ के समीप हेरोइन की पुड़िया बेचते पुलिस की पकड़ में आ गया।

No comments:

Post a Comment