Monday, 5 December 2022

आजमगढ़ तरवां 2 पुलिसकमियों को मिला साहस का इनाम.... बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को 4 किमी दौड़ा कर दबोचा


आजमगढ़ तरवां 2 पुलिसकमियों को मिला साहस का इनाम....


 बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को 4 किमी दौड़ा कर दबोचा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दो पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार दिया है। पुलिस कर्मियों ने बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को दौड़ा कर दबोच लिया था। 


दरअसल, 27 नवंबर को करीब ढ़ाई बजे पीआरवी 1035 पर इवेन्ट नं0 07487 प्राप्त हुआ कि तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम तियारा से एक अज्ञात आदमी बाइक चोरी करके भाग रहा है, गाड़ी नं0- बीआर 55 बी 0878 है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी द्वारा कालर से वार्तालाप करते हुए घटना स्थल पर पहुचे तो कालर द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर के ग्राम तियारा की तरफ गया है।


पीआरवी कर्मी द्वारा कालर को साथ लेकर चोरी करके भाग रहे अज्ञात व्यक्ति का पीछा किया गया तो करीब 04 किमी पीछा करने पर कालर की बाइक नं0 बीआर 55 बी 0878 दिखी, जिसे कालर ने बताया कि यही मेरी बाइक है। तत्पश्चात् पीआरवी कर्मी द्वारा चोर व बाइक को पकड़ कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना पर सुपुर्द किया गया,



पीआरवी कर्मियों द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य से प्रभावित होकर यू0पी0 112 मुख्यालय लखनऊ से पीआरवी 1035 के कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा कमाण्डर मु0आ0 एजाज अहमद व पायलट हो0गा0 जितेन्द्र कुमार मिश्रा के कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार 2000-2000 रूपये से पुरस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment