Tuesday 13 December 2022

उत्तर प्रदेश 14 आईपीएस अफसरों को एसपी बनने का इंतजार पिछले महीने सीएम से की थी मुलाकात


 उत्तर प्रदेश 14 आईपीएस अफसरों को एसपी बनने का इंतजार


पिछले महीने सीएम से की थी मुलाकात



लखनऊ 2017 बैच के एक दर्जन से अधिक आईपीएस अफसर बतौर एसपी अपनी पहली तैनाती का इंतजार कर रहे हैं।


 यह अधिकारी 2021 में ही एसपी बनने के लिए अर्ह हो चुके हैं, लेकिन इनकी तैनाती बतौर एएसपी ही रही। इनमें जिनकी तैनाती पुलिस कमिश्नरेट में थी उन्हें पुलिस उपायुक्त तो बना दिया गया पर बतौर एसपी किसी भी अधिकारी को अब तक जिम्मेदारी नहीं दी गई।


2017 बैच में कुल 14 अफसर हैं। इसमें से 13 ने पिछले महीने सीएम से मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि जल्द ही इन अफसरों में से कुछ की तैनाती जिलों में की जाएगी लेकिन तबादला नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment