Sunday, 11 December 2022

बाहुबली रमाकांत यादव को हाईकोर्ट ने दिया इस काम के लिए वक्त 13 दिसम्बर को होनी है सुनवाई


 बाहुबली रमाकांत यादव को हाईकोर्ट ने दिया इस काम के लिए वक्त


13 दिसम्बर को होनी है सुनवाई


प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार बार के सांसद तथा पांच बार के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव को हलफनामे में अपना आपराधिक इतिहास दाखिल करने के लिए समय दिया है। अर्जी पर अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। वह फूलपुर, आजमगढ़ में जहरीली शराब मामले में आरोपित हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति कृष्ण पहल ने रमाकांत यादव की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। 


याची अधिवक्ता ने ही आपराधिक इतिहास दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। 20 फरवरी 22 को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत मामले में फूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। याची सहित उसके लोगों पर नकली शराब बेचने का आरोप है।

No comments:

Post a Comment