आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग दुर्घटना में युवक की हुई मौत
1 साल पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र मे बीती रात करीब 10:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजन चौरसिया उर्फ गोलू चौरसिया निवासी नगर पंचायत महाराजगंज कस्बा थाना महाराजगंज किसी कार्यवश मोटर साइकिल से घर से निकला था, घर वापस लौटते समय रात करीब 10 बजे बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खजियावर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बिलरियागंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। युवक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।
No comments:
Post a Comment