Wednesday, 16 November 2022

आजमगढ़ आधी रात को दबंगों ने श्मशान पर किया कब्जा जब थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो एसडीएम के पास पहुंचे ग्रामीण उपजिलाधिकारी मेहनगर ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश


 आजमगढ़ आधी रात को दबंगों ने श्मशान पर किया कब्जा


जब थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो एसडीएम के पास पहुंचे ग्रामीण

उपजिलाधिकारी मेहनगर ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रात के अंधेरे में दबंगों द्वारा श्मशान की जमीन को जोत कर कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है। मामले में जब थाने से न्याय नहीं मिला तो ग्रामीण उपजिलाधिकारी से मिलें। पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर श्मशान को कब्जे से मुक्त किये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।


तहसील मेंहनगर क्षेत्र के सराय भादी गाँव में शमशान की जमीन पर गाँव के ही सभाजीत प्रजापति व महिपाल प्रजापति पुत्रगण अंतू प्रजापति द्वारा 10 नवंबर को रात्रि करीब 1 बजे शमशान मुर्दघट्टे की जमीन को जोत कर कब्जा कर लिया गया। इसकी सूचना थाना तरवा को ग्रामीणों द्वारा दी गई। लेकिन न्याय न मिलने पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलने तहसील मेहनगर पहुंचे। 


ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों वर्ष पहले से हमारे पूर्वजों को इसी शमशान में दफन करते चले आ रहे हैं। बावजूद दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया। वही उप जिलाधिकारी संत रंजन ने ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र लेकर तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को फोन पर सूचना दी और कहा कि मौके पर जाए जांच कर तत्काल हमें सूचित करें और कहा कि लेखपाल की आख्या के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ तत्काल कार्य वाही की जायेगी।


इस मौके पर राम नगीना, फूलचंद राम, रामकृत, सामुराम, वीरेंद्र प्रसाद, दीनदयाल, बालस्वरूप, मंजू देवी, बिंदु देवी, लालती देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे।

No comments:

Post a Comment