Monday 21 November 2022

आजमगढ़ निवर्तमान ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान स्वर मिल चंद्रा की भावभीनी विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता ब्यूरो चीफ जागरण मऊ ने की।


 आजमगढ़ निवर्तमान ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान स्वर मिल चंद्रा की भावभीनी विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता ब्यूरो चीफ जागरण मऊ ने की।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एंटी करप्शन कोड आफ इंडिया के मंडल संरक्षक के आवास घोरठ स्थित आवास पर निवर्तमान ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान स्वर मिल चंद्रा की भावभीनी विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता ब्यूरो चीफ जागरण मऊ ने की।


एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया के मंडल मीडिया प्रभारी साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने कहा कि चंद्रा साहब का 12 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में साहसिक कार्य किया है जिसकी प्रशंसा सभी लोगों ने की है।


 संचालन कर रहे श्रमिक नेता कवि पत्रकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी ने चंद्रा साहब के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया। उपवन मेरा सूना सूना मन का दर्द हुआ है दुना मीत हृदय का जैसे मुझसे नाता तोड़ चला। 


अपने सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते चंद्रा साहब ने कहा आजमगढ़ से जो स्नेह प्यार अपनत्व मुझे मिला है उसे मैं भुला कर भी भूल नहीं सकता। ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने कहा कि चंद्रा साहब का 12 वर्ष का कार्यकाल को आजमगढ़ भुला नहीं सकता।


 सभा की अध्यक्षता कर रहे ब्यूरो चीफ जागरण मऊ जेपी निषाद ने कहा कि चंद्रा साहब के हिंदुस्तान कार्यालय में 4 महीने मुझे आपके साथ कार्य करने का मौका मिला उनसे मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी सीख मिली। 


इस अवसर पर वीरेंद्र यादव, कैलाश ,मनोज विश्वकर्मा ,सुनील, श्रीपति राम ,संजीव तिवारी, मनोज पांडे, इत्यादि लोग मौजूद रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट संजय पांडेय आजमगढ़

No comments:

Post a Comment