Wednesday, 16 November 2022

कहने को चौथा स्तम्भ हूँ पर खुद बे आधार हूँ फिर भी गर्व है मुझे क्योकि मै पत्रकार हूँ


 कहने को चौथा स्तम्भ हूँ पर खुद बे आधार हूँ फिर भी गर्व है मुझे क्योकि मै पत्रकार हूँ


किसी के पक्ष मे न लिखू तो बेकार हु 

किसी के पक्ष मे लिखू तो चाटुकार हूँ

किसी की पोल खोलू तो भ्रष्टाचारी हूँ 
किसी की तारीफ लिखू तो शिष्टाचारी हूँ 

आज वक्त की मांग पर , शब्द रूपी तलवार हूँ मै पत्रकार 
हर किसी को खुश करना मुझे आता नही ,,,,,,
क्या करू समाज और सरकार के बीच की तकरार हूँ 
कहने को चौथा स्तम्भ हूँ पर खुद बे आधार हूँ 
"हा मै पत्रकार हूँ "

न्यूज़9यू0पी0 परिवार के तरफ से समस्त पत्रकार बन्धुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment