आजमगढ़ इस मामले में जनपद को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा जन शिकायतों के निरन्तर निस्तारण के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद को प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में 10 से 12 बजे तक जन शिकायातों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिऐ गये है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि जन शिकायतों के निस्तरण के पुरी टीम द्वारा प्रति सप्ताह शनिवार को जन शिकायतों का निस्तारण कराया जाता है एवं इसी कें साथ ही शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर भी निस्तारण किया जा रहा है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा भी विभिन्न तहसीलों में जाकर स्वयं जन शिकायतों से सम्बन्धित बनाये गये रजिस्टर का निरीक्षण किया जाता है एवं जन शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देश भी दिये जाते है।
उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ अन्य जनपदों से बड़ा होने के कारण इस जनपद में अधिक संख्या मे जन शिकायतें आते रहते है इसके बावजूद जनपद आजमगढ़ का जन शिकायतों के निस्तारण में तृतीय स्थान पर है। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जन श्कियतों के निस्तारण करने वाली टीम की सराहना की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जन शिकायतों की बराबर मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के अधार पर करें।
No comments:
Post a Comment