Monday, 14 November 2022

आजमगढ़ सठियाव फखदुद्दीनपुर दीपाँजलि पब्लिक स्कूल परिसर मे बाल मेला का किया गया आयोजन।


 आजमगढ़ सठियाव फखदुद्दीनपुर दीपाँजलि पब्लिक स्कूल परिसर मे बाल मेला का किया गया आयोजन।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकास खण्ड सठियाव के फखदुद्दीनपुर 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य मे दीपाँजलि पब्लिक स्कूल परिसर मे बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने शिक्षको के मार्ग दर्शन मे कई स्टालों को लगाया तथा अन्य बच्चो ने भी सहयोग किया। विघायल के अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।


प्रबन्धक राजीव कुमार राय एवं प्रधानाचार्या दीपा राय ने इस अवसर पर बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनाए दी तथा उत्साह वर्धन किया।


आजमगढ़ सठियाव से संजय चौहान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment