Monday 21 November 2022

आजमगढ़ मोहम्मदपुर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस को मां केसरी शिक्षा निकेतन के प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


 आजमगढ़ मोहम्मदपुर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस को मां केसरी शिक्षा निकेतन के प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकासखंड मोहम्मदपुर के अशोकनगर आरारा मे स्थित क्षेत्र का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मां केसरी शिक्षा निकेतन व अशोका इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय टूर सारनाथ के लिए रवाना हुआ जिसको विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह विपिन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वही टूर का संचालन प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने किया। 


इस मौके पर सिकंदर विश्वकर्मा, आनंद भारद्वाज, अकबर, सोनी यादव,क्षमा सिंह, सुषमा बौद्ध,रेखा सरोज,मधुबाला सरोज, शिवांजलि सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह विपिन ने कहा कि बच्चों को भ्रमण पर ले जाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे अधिक सीखते हैं क्योंकि यह ऐसी अवधारणाओं,विचारों और व्यावहारिक अनुभवों का परिचय देता है जो कक्षा के वातावरण में प्रदान नहीं किए जा सकते है। यह सीखने के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं के बीच के अंतर को कम करने का अवसर प्रदान करता है।



आजमगढ़ गम्भीरपुर से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment