Wednesday, 16 November 2022

आजमगढ़ तरवां चाचा ने भतीजे को फावड़े से काटा, ईलाज के दौरान हुई मौत खेत में काम करते समय विवाद के बाद हुआ हादसा


 आजमगढ़ तरवां चाचा ने भतीजे को फावड़े से काटा, ईलाज के दौरान हुई मौत


खेत में काम करते समय विवाद के बाद हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां थाना क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी में विवाद में चाचा ने भतीजे पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद अधिकारियों सहित बड़ी संख्या मे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी।


जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के असमलपुर निवासी अंगद यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव अपने खेत में काम कर रहा था। खेत में कोना गोड़ने के मामले को लेकर अंगद का उसके चाचा लालधर यादव से विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि चाचा ने फावड़े से अपने भतीजे अंगद पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 


परिजन उसे आनन-फानन में चक्रपानपुर पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अंगद की मौत हो गयी।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए जांच में जुट गयी।

No comments:

Post a Comment