Monday, 14 November 2022

आजमगढ़ पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे सीओ सदर बगैर नंबर प्लेट की चल रही दो कारों का स्वयं काटा चालान अलसुबह भारी मात्रा में पुलिस देख मचा हड़कंप


 आजमगढ़ पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे सीओ सदर


बगैर नंबर प्लेट की चल रही दो कारों का स्वयं काटा चालान


अलसुबह भारी मात्रा में पुलिस देख मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सुबह के समय होने वाले छोटे बड़े अपराधों पर लगाम लगाने, मनचलों पर एक्शन लेने के लिए सीओ सदर स्वयं सड़क पर उतरे। उनके साथ क्यूआरटी और डायल 112 के सिपाही मौजूद रहे।


 सीओ सदर ने शहर के कई प्रमुख मोहल्लों और कालेजों के आसपास गश्त किया। पैदल एक साथ सड़क पर इतनी संख्या में पुलिस को देख लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। इस दौरान बगैर नंबर प्लेट की दो कारों का चालान काटा। सीओ सदर ने बताया कि सुबह के समय चाय पान की दुकानों पर भीड़ होती है। स्कूल जाते समय सोहदों का भी आतंक रहता है। 


आम तौर पर सुबह के समय पुलिस सड़क पर नहीं दिखती। जिसका फायदा अपराधियों को मिलता है। इसलिए सुबह की गश्त की गयी।

No comments:

Post a Comment