Sunday, 13 November 2022

आजमगढ़ जेल में बंदियों से रविवार को मुलाकात सेवा बंद शासन एवं कारागार मुख्यालय की ओर से नवीन कारागार नियम संग्रह में किया गया संशोधन


 आजमगढ़ जेल में बंदियों से रविवार को मुलाकात सेवा बंद



शासन एवं कारागार मुख्यालय की ओर से नवीन कारागार नियम संग्रह में किया गया संशोधन




उत्तर प्रदेश आजमगढ अब जेल में बंदियों से रविवार को उनके सगे-संबंधी मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इसके पूर्व शनिवार को बंदियों से मुलाकात नहीं होती थी। नए फरमान के संबंध में जिला कारागार के जेलर विकास कटियार ने बताया कि शासन एवं कारागार मुख्यालय की ओर से नवीन कारागार नियम संग्रह (जेल मैनुअल-2022) में संशोधन कर दिया गया है। रविवार को बंदियों की उनके परिजनों से होने वाली मुलाकत को बंद कर दिया गया है।


नए जेल मैनुवल के अनुसार रविवार व जेल की छुट्टियों के अतिरिक्त अन्य सामान्य दिनों में जेल में निरुद्ध बंदियों से उनके सगे-संबंधी मुलाकात कर सकते हैं। बंदियों के परिजन सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन रविवार के दिन अवकाश रहेगा।

No comments:

Post a Comment