Friday 11 November 2022

आजमगढ़ चलती ट्रेन के आगे कूदे युवक की बचाई जान रेलवे पुलिस के इस साहसिक कार्य की लोगों ने की सराहना


 आजमगढ़ चलती ट्रेन के आगे कूदे युवक की बचाई जान


रेलवे पुलिस के इस साहसिक कार्य की लोगों ने की सराहना



उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ पर शुक्रवार को सायं 5 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक युवक आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया। तत्परता दिखाते हुए राजकीय रेलवे पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे युवक को बचा लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आत्महत्या करने वाले युवक को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के इस साहसिक कार्य की स्टेशन पर सराहना करते हुए सुना गया।


कोतवाली जीयनपुर अंतर्गत ग्राम गड़ेरुआ निवासी 38 वर्षीय श्रीकांत सिंह पुत्र भगवती सिंह ट्रेन के सामने आत्महत्या करने का प्रयास करने जा रहा था। प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी थाने के कांस्टेबल राज रतन कुमार की नजर उस पर पड़ गयी। उसने खाकी वर्दी की लाज बचाकर बड़ी ही फुर्ती के साथ उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। यह देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आत्महत्या करने जा रहे श्रीकांत सिंह को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। 


जानकारी करने के बाद परिजनों को सूचना दी। आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। लोग पुलिस जवान की सराहना करते सुना गया कि यदि पुलिस इसी तरह अपने कर्तव्य को निर्वहन करने लगे तो बहुत से मायूस लोगों की जान बचाई जा सकती हैं।

No comments:

Post a Comment