आजमगढ़ फरार शिक्षिका के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा
10 साल से दूसरे के स्थान पर कर रही थी नौकरी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर कोतवाली के सिविल लाइन में कंधरापुर थाना की पुलिस ने फरार शिक्षिका के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा की है। वह बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र में दूसरे के स्थान पर नौकरी कर रही थी। मामला उजागर होने के बाद से फरार है। शिक्षिका के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा है।
उप निरीक्षक जफर खान ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह, पत्नी स्व. अनिरूद्ध कुमार सिंह बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र के शोधन पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की। वह 10 साल से दूसरे के स्थान पर नौकरी कर रही थी।
आरोपी शिक्षिका के विरूद्ध कंधरापुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रही है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी शिक्षिका रेखा सिंह के घर पर मुनादी की कार्रवाई की गई। उसके घर पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई।
No comments:
Post a Comment