Saturday, 12 November 2022

उत्तर प्रदेश 5 जिलों के एसपी सहित 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें सूची


 उत्तर प्रदेश 5 जिलों के एसपी सहित 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें सूची



लखनऊ उत्तर प्रदेश में पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती के साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है। सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। वहीं, ओमवीर सिंह को गाजीपुर के एसपी पद पर तैनात किया गया है।


 हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए हैं। बृजेश कुमार को एसपी कौशाम्बी बनाया गया है। हेमंत कुटियाल को एसपी वेटिंग रखते हुए डीजीपी मुख्यालय से टैग किया गया है। बोत्रे रोहन प्रमोद भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखे गए हैं। वहीं, निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, बृजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment