Thursday 24 November 2022

आजमगढ़ एसपी ने आरक्षी को किया बर्खास्त जांच में उक्त आरक्षी 31 अगस्त 2018 से लगातार 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया।


 आजमगढ़ एसपी ने आरक्षी को किया बर्खास्त


जांच में उक्त आरक्षी 31 अगस्त 2018 से लगातार 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करते हुए आरक्षी को बर्खास्त कर दिया। आरक्षी नागरिरक पुलिस राजेश कुमार जो थाना पवई में तैनात थे। 30 अगस्त 2018 को वह एक दिन का अवकाश लेकर अपने घर गये। 


अवकाश समाप्त होने के बाद 31 अगस्त 2018 को दोपहर को उनको ड्यूटी पर उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। उसके बाद आरक्षी राजेश कुमार लगातार अनुपस्थित रहने लगे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आरक्षी द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने पर इसे कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता वा स्वेच्छारित बरतने के आरोप में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर तथा विभागीय कार्यवाही सिद्धार्थ तोमर, पीठासीन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नगर आजमगढ़ से कराई।


 जांच में उक्त आरक्षी 31 अगस्त 2018 से लगातार 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षी को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का कई मौका दिया गया लेकिन उक्त आरक्षी द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 23 नवम्बर को आरक्षी राजेश को आरक्षी पद की सेवा से बर्खास्त कर दिया।

No comments:

Post a Comment