आजमगढ़ जिला चिकित्सालय से पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
इलाज के दौरान 2 नवम्बर को पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने जिला चिकित्सालय आजमगढ़ से पुसिल अभिरक्षा से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त 2 नवम्बर को जिला अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा विवेचना की जा रही है।
आज 8 नवम्बर को हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सोनकर, बृजेश यादव तथा सुधीर शर्मा अभियुक्त की तलाश करते हुए रोडवेज पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि जो अभियुक्त जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से भागा था वह रोडवेज के पास बवाली मोड़ तिराहे पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल रोडवेज के पास बवाली मोड़ तिराहे से उक्त अभियुक्त को घेर कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज उर्फ परविन्दर पुत्र विनोद निवासी तुरकौली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बताया।
No comments:
Post a Comment