आजमगढ़ फूलपुर 2 अन्तर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर चढ़े पुलिस के हत्थे
बाइक चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज
चोरी की पांच मोटर सायकिल, अवैध असलहा व कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर पुलिस द्वारा एक चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो अन्तर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर बाइक चोर गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। बदमाशों के पास से चोरी की 5 बाइक व अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है।
अभियुक्त एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित हैं। बता दें कि 4 नवम्बर को मुन्नर राजभर निवासी पकड़ी कला, थाना स्थानीय ने थाना पर शिकायत किया कि 3 नवम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक ग्राम जगदीशपुर से चोरी कर ली गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी।
आज उप निरीक्षक माखन सिंह अपने हमराहियों व उप निरीक्षक बिपिन सिंह बस अड्डा कस्बा फूलपुर में मौजूद थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लेकर सरायमीर की तरफ से आ रहे हैं और जगदीशपुर की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर मुस्तैद पुलिस मौके पर पहुँची तो दो मोटर साईकिले आती हुई दिखाई दी, जिन्हे रोकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस वालों को देख दोनों मोटर साईकिल सवार अपनी-अपनी मोटर साईकिल मोड़कर पीछे भागना चाहे कि लेकिन पुलिस ने घेर कर मौके पर ही दोनों मोटर साईकिल सवारो को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ज्ञानप्रकाश यादव उर्फ ज्ञानू पुत्र शोभनाथ यादव ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर वरामद हुआ। दूसरे अभियुक्त मो0 आकिब उर्फ बिस्मिल्ला पुत्र स्व0 मो0 दिलदार ग्राम मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ के कब्जे से एक अदद तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर 5 अदद मोटर साईकिल व दो अदद तमंचा व 4 अदद कारतूस बरामद पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
No comments:
Post a Comment