Thursday 24 November 2022

आजमगढ़ गम्भीरपुर दयालपुर गन्ने के खेत मे मिली जगदीश चौहान की लाश के मामले मे मृतक की पत्नी ने ग्रामिणों संग पहुच कर दिया पुलिस अधीक्षक को नामजद प्रार्थना पत्र। मृतक की पत्नी ने बताया की मेरे पति जगदीश चौहान की हत्या की गई है। एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


 आजमगढ़ गम्भीरपुर दयालपुर गन्ने के खेत मे मिली जगदीश चौहान की लाश के मामले मे मृतक की पत्नी ने ग्रामिणों संग पहुच कर दिया पुलिस अधीक्षक को नामजद प्रार्थना पत्र।


मृतक की पत्नी ने बताया की मेरे पति जगदीश चौहान की हत्या की गई है।

एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दयालपुर निवासी मृतक जगदीश चौहान पुत्र दीपचन्द चौहान की पत्नी सुनीता चौहान ने पुनः आज दिनाँक 24 नवम्बर 2022 को ग्रामिणों संग पहुच कर पुलिस अधीक्षक को नामजद प्रार्थना पत्र दी है अपने पति के हत्यारों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।



मृतक जगदीश चौहान की पत्नी सुनीता चौहान ने बताया की मेरे पति 17 नवम्बर 2022 की शाम करीब 06 बजे घर से निकले तथा घर की मोबाईल लेकर गए थे। तथा चश्मा व चप्पल पहने थे। जब घर वापस नही आये तो हम लोगो ने काफी खोज बिन किए परन्तु उनका कही कोई अता पता नही चला।


दिनाँक 20  नवम्बर 2022 को शाम करीब साढ़े चार बजे ग्राम मोतीपुर मे दासी यादव के गन्ने के खेत मे मेरे पति जगदीश चौहान की लाश मिली उनका दाया कान कटा हुआ था मुह पर तेजाब की तरह गिराया गया था। व चमड़ा भी छिला हुआ था, लाश के पास से रूमाल मिली थी।


 जिसके बाबत मैने दिनाँक 19 नवम्बर 2022 को थाना गम्भीरपुर मे शिकायती प्रार्थना पत्र दि थी परन्तु चौकी इंचार्ज ने मेरे पुत्र अमन चौहान से गुमशुदगी की दूसरी दरखास्त लिखवाया और कोई नकल नही दिया।


मेरे गाँव के सुरेश चौहान की पुत्री अर्चना चौहान लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी स्वेच्छा से मेरे पुत्र दिनेश के साथ चली गई वह लोग वैवाहिक जीवन बिताने लगे जिसके कारण सुरेश चौहान पुत्र मुन्नी व राधेश्याम चौहान पुत्र सुरेश चौहान मेरे पति व मेरे परिवार को बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे, शेष किसी और से मेरा कोई विवाद नही है।


मेरे पति जगदीश चौहान पुत्र दीपचन्द चौहान की हत्या सुरेश चौहान और उनका लड़का राधेश्याम चौहान ने ही किया है।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

No comments:

Post a Comment