आजमगढ़ सरायमीर एच.डी.एफ.सी. बैक शाखा की तरफ से होण्डा ,बजाज, हीरो मोटर साइकलों के साथ भब्य पण्डाल मे विशेष आफर मेला लगाया गया था।
बैंक मैनेजर आदित्य देव सिंह ने बताया कि कार लोन,यूज्ड कार लोन,गोल्ड लोन सहित अनेक योजनाऐं व विशेष आफर के साथ बैक स्कीम दे रहा है। सामने दिपावली त्योहार भी है बैक अनेको आफर दे रहा है। बैक फेस्टिव ट्रीट्स की सुविधा दे रहा है। होण्डई कार की तरफ से दिनेश मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव आपरेशन मैनेजर विशषताओं के बारे में विस्तार से बताया। और कहा कि पुरानी कारे वैल्यू लगाकर भी ली जाती है। अमित यादव व उनकी टीम महिंद्रा कम्पनी की तरफ आये थे। कुमारी शिवानी अग्रहरी ने मोटर बाइक की तरफ से इस मेले मे आयी थीं। मेले का उदघाटन चेयरमैन प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव ने फीता काट कर किया।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment