Tuesday 4 October 2022

आजमगढ़ बरदह पुलिस ने विधायक को किया गिरफ्तार पुलिस पार्टी पर हमला के साथ दर्ज हैं कई संगीन मामले


 आजमगढ़ बरदह पुलिस ने विधायक को किया गिरफ्तार


पुलिस पार्टी पर हमला के साथ दर्ज हैं कई संगीन मामले



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर ईंट पत्थर से मारने व पिकप द्वारा सरकारी जीप में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए नाले मे गिरा देने वाले शातिर अभियुक्त दानिश उर्फ विधायक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो 2 अभियुक्त आसिफ व शाह आलम पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये जा चुके हैं।


बताते चलें कि 22 सितम्बर को रात्रि गस्त के दौरान एक अज्ञात सफेद पिकप सवार 5-6 लोगों द्वारा जान से मारने के लिए पुलिस पार्टी को ईंट पत्थर से मारने पीटने व सरकारी जीप में पिकप द्वारा टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए नाले में गिरा दिया गया।


 विवेचना के दौरान आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना साकिन कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, 

दानिश उर्फ विधायक पुत्र झिनकू उर्फ इद्रीश साकिन कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़,

 शाह आलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू पुत्र एकलाख उर्फ इकबाल उर्फ लक्खू साकिन धमौर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 

रिजवान उर्फ लुले पुत्र झिनकू साकिन चौहंटा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, 

दीन नवाज उर्फ कल्लू पुत्र फैयाज उर्फ गुड्डू ग्राम अबूसैदपुर सरसेना थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, 

शहनवाज पुत्र फैयाज उर्फ गुड्डू साकिन अबूसैदपुर सरसेना थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,

 एकरार पुत्र फिरोज उर्फ सियार साकिन कस्बा देवगांव जोगियाना मुहल्ला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, 

इम्तियाज उर्फ छोटू पुत्र नेसार साकिन कस्बा देवगांव जोगियाना मुहल्ला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया था।


 मामले में दो 2 अभियुक्त आसिफ व शाह आलम पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसी क्रम में आज भोर में उपनिरीक्षक गोपाल जी अपने हमराहियों के साथ मामले में वांछित अभियुक्त दानिश उर्फ विधायक पुत्र झिनकू निवासी ग्राम कस्बा देवगांव थाना देवगांव को बड़गहन तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment