Sunday, 16 October 2022

महाराष्ट्र के अमरावती जनपद में आजमगढ़ के पत्रकारों का किया गया सम्मान


 महाराष्ट्र के अमरावती जनपद में आजमगढ़ के पत्रकारों का किया गया सम्मान


आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के अमरावती जनपद के धारणी मे रविवार को स्थापना दिवस एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा  मां सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। उसके उपरांत  राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।

 जिसमें आजमगढ़ जनपद से पहुंचे आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ध्यान चंद यादव तथा तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राहुल कुमार पांडे, गाजीपुर जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र पांडे  को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धारणी के आमदार (विधायक ) राजकुमार आमदार पटेल व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति के हाथों प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। आजमगढ़ जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया। 

इस मौके पर संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्रा, बृजेश यादव, सूर्यकांत कदम, राशिद पठान, आरिफ खान समेत विभिन्न प्रदेशों से आए सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।


( 1 ) रिपोर्ट विवेकानंद पांडेय आजमगढ़ दीदारगंज

( 2 ) रिपोर्ट राहुल पांडेय गम्भीरपुर आजमगढ़

No comments:

Post a Comment