Monday 3 October 2022

आजमगढ़ उपखंड अधिकारी राधा कृष्ण राव किये गये निलंबित सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ और मुख्तार के समर्थन में टिप्पणी करना पड़ा भारी


 आजमगढ़ उपखंड अधिकारी राधा कृष्ण राव किये गये निलंबित


सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ और मुख्तार के समर्थन में टिप्पणी करना पड़ा भारी


उत्तर प्रदेश आजमगढ़  बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने उपखंड अधिकारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर की गई है। सूत्रो के मुताबिक उपखंड अधिकारी ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी और पीएम मोदी के अलावा पुलवामा हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। मुख्तार अंसारी का समर्थन किया था। पूरा मामला मुख्य अभियंता वितरण आजमगढ़ क्षेत्र का है।


 विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपखंड अधिकारी राधा कृष्ण राव के खिलाफ अधीशासी अभियंता अभिनव तिवारी से शिकायत की गई थी। आरोप था कि उनकी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने सीएम और पीएम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पोस्ट में मुख्तार अंसारी का समर्थन किया है। पुलवामा हमले को लेकर भी गलत बात कही है।

शिकायत में कहा गया कि उपखंड अधिकारी की इस पोस्ट से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। 


राधा कृष्ण इस प्रकार के कृत्य करने के आदी हैं। यह कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 और कदाचार की श्रेणी में आता है। जांच के बाद राधा कृष्ण राव प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी अभिनव तिवारी ने बताया कि उपखंड अधिकारी राधा कृष्ण राव को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का दोषी पाया गया है। जिस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment