Thursday, 13 October 2022

पूरे यूपी में होंगी मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा, सपा करेगी आयोजित


 पूरे यूपी में होंगी मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा, सपा करेगी आयोजित


लखनऊ समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी। सपा की तरफ से प्रदेशभर के पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 21 अक्टूबर को प्रदेशभर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अर्पित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।


 बता दें कि एक किसान परिवार में पैदा हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके निधन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने विश्राम शिविर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की याद में प्रार्थना सभा की और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की याद में पांच मिनट की शोक सभा की और दो मिनट का मौन रखा गया था। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार भी थे। 


अब यूपी के शहरों में सभा आयोजित की जाएगी। इन सभा में नेताओं के आने पर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि शहर  स्तर पर आयोजित इन सभाओं में इलाके के नेताओं का आना संभावित है। वहीं मुलायम सिंह के निधन और अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने ट्वीट करके शोक जाहिर किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था आज पहली बार लगा, बिन सूरज के उगा सवेरा।

No comments:

Post a Comment