आजमगढ़ गम्भीरपुर क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल वृद्ध की हुई मौत
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करने गए वृद्ध की मारपीट के दौरान घायल होने के बाद मौत हो गई। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सुबह बच्चे क्रिकेट खेल रहे बच्चों में आपस में विवाद हो गया था।
इस दौरान गाली-गलौज, मारपीट भी शुरू हो गयी। यह वाकया देख रहे गांव निवासी खुर्शीद अहमद 60 वर्ष पुत्र मुतीन अहमद ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। शाम को मगरिब की नमाज गांव मे पढ़कर मस्जिद से निकल रहे खुर्शीद पर एक पक्ष के लोगों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहम्मदपुर ब्लाक का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मौके पर एसपी सिटी शैलेन्द्र, सीओ सिटी सौम्या सिंह सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गयी। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर में पहुँच कर निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment