Tuesday, 18 October 2022

आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानो मे दर्ज हत्या, जानलेवा हमला व मारपीट में वांछित 6 अभियुक्त गिरफ्तार


 आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानो मे दर्ज हत्या, जानलेवा हमला व मारपीट में वांछित 6  अभियुक्त गिरफ्तार



आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हत्या, जानलेवा हमला तथा मारपीट के मामलों में वांछित आधा दर्जन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बीते 15 अक्टूबर को क्रिकेट खेल के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने वाले बुजुर्ग खुर्शीद अहमद को दूसरे पक्ष के लोगों ने उस समय हमला कर घायल कर दिया जब वह मस्जिद से नमाज अदा कर अपने घर लौट रहे थे। घायल को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में मृतक के भाई मो० अकील अहमद ने हमलावर पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार को दिन में क्षेत्र में स्थित एक ढाबे के पास मौजूद नामजद आरोपियों में मुजम्मिल,राफे तथा अजमल पुत्रगण नेयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया।


 फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 6 अक्टूबर को मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर किए गए जानलेवा हमले में आरोपित स्थानीय खानजहांपुर ग्राम निवासी विनोद यादव पुत्र लालबहादुर को मंगलवार की सुबह आरोपी के गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में घायल युवक के पिता विंध्याचल सिंह निवासी ग्राम ताखा पूरब थाना शाहगंज जिला जौनपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


 इसी क्रम में जहानागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के रानीपुर धरवारा गांव में बीते 16 अक्टूबर को घर में गाना बजाने को लेकर पड़ोसी परिवार द्वारा बिंदू देवी पत्नी श्रीनाथ विश्वकर्मा को मारपीट कर घायल कर देने के मामले में आरोपित चंदन पुत्र राजनाथ उर्फ रजई पांडेय वह वैभव पुत्र कैलाश पांडेय निवासी रानीपुर धरवारा को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment