आजमगढ़ अहरौला असलहे के साथ गिरफ्तार किए गए 3 अभियुक्त।
आजमगढ़ अहरौला थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के केदारनाथ पुलिया के पास चेकिंग के दौरान रंगदारी टैक्स मांगने के मामले में आरोपित तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा- कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में शिवाकांत गौड़ पुत्र नरायन लाल गौड़ ग्राम एकरामपुर थाना क्षेत्र सिधारी, अभिषेक यादव पुत्र रूदल ग्राम सोढ़री कोलपुर थाना तहबरपुर तथा जयसिंह गौड़ उर्फ बोदू पुत्र रामबचन ग्राम जफरपुर सुकरौली थाना जैतपुर जिला अंबेडकरनगर के निवासी बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment