आजमगढ़ फूलपुर यौनशोषण के चलते मारा गया आदिल, हुआ खुलासा
3 गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 19 सितंबर को लापता हुए प्रापर्टी डीलर आदिल उर्फ शाहबाज की हत्या का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ ही मृतक की कार व गायब नकदी का हिस्सा भी बरामद कर लिया। मृतक की हत्या यौनशोषण के चलते फूलपुर क्षेत्र मे हुई बताई जा रही है।
बताते हैं कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम निवासी आदिल उर्फ शाहबाज पुत्र शाहमदार प्रापर्टी डीलर का कार्य करता था। बीते 19 सितंबर को वह घर से कार लेकर फूलपुर के लिए निकला और घर वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन उसकी कार जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में अधजली हालत में मिली। इस मामले में आदिल के भाई सरफराज ने फूलपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। लापता प्रॉपर्टी डीलर की तलाश में जुटी पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया साथ ही वही बरामदगी के अस्थान के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इस बात से आश्वस्त रही कि लापता प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर पुलिस ने बुधवार की शाम वारदात में शामिल तीन युवकों को फूलपुर देहात क्षेत्र स्थित रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना वाले दिन रात करीब नौ बजे हम लोग रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे। उसी दौरान मृतक आदिल अपनी कार लेकर आया और हम लोगों को कार में बैठा कर ले गया। रास्ते में एक स्थान पर उसने वाहन रोका और दारू मंगा कर पीया। इसके बाद सभी एक व्यक्ति के खाली पड़े प्लाट पर पहुंचे और वहां आदिल ने दो युवकों को वाहन से उतार कर एक के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। उसकी गलत हरकत से परेशान पीड़ित ने वाहन में रखे लोहे के वजनी वस्तु से आदिल के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इसके बाद सभी ने उसका काम तमाम कर दिया।
लाश को ठिकाने लगाने के लिए सभी ने उसे कार में लाद कर आगे बढ़े और सुल्तानपुर जिले में भरौठी कला के समीप शव को नदी में फेंक कर तीनों वापस लौटे। जौनपुर जिले अकेली जमापुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचे और वहां साक्ष्य छिपाने के लिए गाड़ी को जलाने का प्रयास किया। दूसरे दिन मृतक के पास से मिली नकदी से तीनों ने अपने लिए कपड़े खरीदे और फिर वापस घर लौट आए।
पकड़े गए हत्यारोपियों में करन सोनकर पुत्र राकेश सोनकर मुड़ियार रोड, कस्बा फूलपुर,निसाल बिंद पुत्र रामलखन व शैलेश प्रजापति पुत्र रामचन्दर फूलपुर देहात के निवासी बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment