Thursday, 13 October 2022

आजमगढ़ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कोर्ट में किया सरेंडर 2 वर्ष से पुलिस कर रही थी तलाश, एलवल में हुए हत्याकाण्ड में भी है नामजद


 आजमगढ़ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कोर्ट में किया सरेंडर


2 वर्ष से पुलिस कर रही थी तलाश, एलवल में हुए हत्याकाण्ड में भी है नामजद


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की ने गुरूवार को पुलिस को चकमा देते हुए सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल में हुई हत्या के मामले में नामजद है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।


दो वर्ष पूर्व 1 जुलाई 2020 में अस्पताल में कोरोना के इलाज में लापरवाही को लेकर डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने पर डा0 डीपी राय ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार्जशील दाखिल कर दिया था। इसी मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की ने गुरूवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 


बताते चलें कि दो दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मोहल्ले में हुई हत्या के मामले में निक्की उपाध्याय भी नामजद किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही थी।

No comments:

Post a Comment