Friday, 14 October 2022

आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरही बुजुर्ग मे 20 वर्षीय युवती का घर के अन्दर फासी पर लटकता मिला शव


 आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरही बुजुर्ग मे 20 वर्षीय युवती का घर के अन्दर फासी पर लटकता मिला शव



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर स्थानीय थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती घर में फंसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।


 जानकारी के अनुसार कुशुम पुत्री शामा चौहान ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर आजमगढ़ निवासिनी का संग्दिघ हालत में घर के अंदर फांसी पर लटका शव मिला। इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने बताया की किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस उसके बाद भी अनभिग बनी रही घटना करीब शाम 3 बजे का होना बताया जा रहा है पुलिस देर शाम करीब 6 बजे पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।


 ग्रामीणों ने बताया कि पिता शामा चौहान का मास्तिष्क संतुलन खराब चल रहा है। दो भाई एक बहन है सभी की शादी हो गई है।  एक भाई का आजमगढ़ किसी हास्पिटल मे आपरेशन हुआ है परिवार के सभी लोग आजमगढ़ हास्पिटल गए हुए थे घर पर कुशुम अकेली थी। यह नहीं मालूम की वह किस कारण फांसी पर लटक गई। आत्म हत्या का क्या कारण है इसको लेकर क्षेत्र मे चर्चा का बाजार गर्म दिख रहा है।


आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment