Friday, 14 October 2022

आजमगढ़ लालगंज रामलीला मंच पर बार बालाओं का डांस पड़ा महंगा पुलिस ने 20 नामजद सहित 4 दर्जन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ लालगंज रामलीला मंच पर बार बालाओं का डांस पड़ा महंगा


पुलिस ने 20 नामजद सहित 4  दर्जन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा



आजमगढ़ विगत दिवस लालगंज बाजार में शरद पूर्णिमा मेला एवं विसर्जन के अवसर पर बार बालाओं का नृत्य करवाना और अराजक तत्वों द्वारा उपद्रव करना महंगा पड़ गया। मामले में देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो मुकदमा दर्ज किया है।


घटना के संदर्भ में बताया गया है कि तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा मेले में आयोजकों द्वारा मंच पर बार बालाओं का डांस कराया गया उसमें अश्लील नृत्य के चलते जहां माहौल खराब हुआ वहीं मना करने पर पुलिस के साथ अभद्रता करने के साथ ही ईंट पत्थर चलाया गया जिससे स्थिति काफी बिगड़ गई थी, पुलिस ने अश्लील डांस कर रही महिलाओं को जब अपनी कस्टडी में लिया तो उन्हें जबरदस्ती छुड़वा लिया गया। इस संबंध में देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 20 नामजद सहित तीन से चार दर्जन अज्ञात लोगों पर दो मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने से क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में आस जगी है कि अराजक तत्वों के ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी।

No comments:

Post a Comment