लखनऊ डिप्टी सीएम को हिस्ट्रीशीटर ने पहनाई माला
ब्रजेश पाठक माफिया मुक्त प्रदेश की बात कर रहे थे, मंच पर चढ़ा 10 मुकदमे वाला अपराधी
लखनऊ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक सभा को संबोधित करते हुए माफिया मुक्त प्रदेश की बात करते हैं, उसी समय हिस्ट्रीशीटर ललित शुक्ला मंच पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित करता है। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को ब्रजेश पाठक जनता को संबोधित कर रहे थे। ब्रजेश पाठक गुंडे माफियाओं और मवालियों के खिलाफ बोल रहे थे। भाषण खत्म होते ही हिस्ट्रीशीटर ललित शुक्ला ने मंच पर पहुंचकर उन्हें माला पहनाई। ललित के खिलाफ हत्या, लूट के 10 मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। इतना ही नहीं ललित शुक्ला अपनी गाड़ी पर विधानसभा का एंट्री पास लगाकर भी घूमता है। माला पहनाते हुए उसका वीडियो सामने आया है।
जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम कहते हैं, मोहनलालगंज क्षेत्र में लोग सपा का झंडा लगाकर घूमते थे और नारा लगाते थे। कहते थे कि समाजवादी पार्टी का नारा है, खाली ब्लॉक हमारा है। लेकिन आज गुंडे, माफिया, मवाली दिखाई नहीं देते। जितना बड़ा सपा का झंडा, उतना बड़ा सपा का गुंडा है। आज सारे गुंडे माफिया गायब हो गए हैं। जो भी संगठित अपराधी हैं, वो या तो प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं या फिर जेल में हैं। यह गरीबों की सरकार है। डिप्टी सीएम के साथ हिस्ट्रीशीटर ललित की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भसंडा गांव निवासी ललित शुक्ला के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट करने समेत कुल 10 मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। उसके खिलाफ कई बार गुंडा एक्ट को धाराओं में भी कार्रवाई हो चुकी है।
हिस्ट्रीशीटर ललित शुक्ला के आपराधिक इतिहास के कारण उन्नाव जिलाधिकारी ने उसका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया था। आरोपी ने उन्नाव के पते पर लाइसेंस हासिल किया था। बावजूद इसके वह लगातार वीवीआईपी के कार्यक्रमों में शामिल होता है। ललित शुक्ला की गाड़ी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा का एंट्री पास लगा हुआ है। विधानसभा पास की वैधता दिसंबर 2022 तक है।
बता दें कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की हकीकत परखने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को मोहनलालगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तमाम योजनाओं की हकीकत परखी। जनता चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुंडे, माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई का हवाला दिया। कहा कि यूपी में गुंडे, माफिया अब खत्म हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment