आजमगढ़ तसहील निज़ामाबाद की बार एसोसिएशन के चुनाव मे मो0 आजम अलीग एडवोकेट चुने गए निर्विरोध कोषाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले की तसहील निज़ामाबाद की बार एसोसिएशन के चुनाव मे कोषाध्यक्ष पद पर मो0 आजम अलीग एडवोकेट को पहली बार निर्विरोध चुना गया। मो0 आजम अलीग एडवोकेट को निर्विरोध चुने जाने पर खलीकुज़्ज़मां, ज़फर एकबाल, रणविजय राय,इशरत हुसैन,धीरू राम, मोसन लाल आदि लोगों ने बधाईयां दी।
मो0 आजम अलीग निजामाबाद तहसील मे 20 सालों से वकालत कर रहे है और लोगों में काफी चर्चित है। श्री आज़म ने निर्विरोध चुने जाने पर बार के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
आजमगढ़ से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment