आजमगढ़ सरायमीर फकीर के गहने लेकर फरार होने पर महिला ने दी गई धार्मिक पुस्तक में लगाई आग, तनाव पर फोर्स तैनात, एसपी के पहुंचने पर मामला हुआ शांत
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के संवेदनशील सरायमीर थाना क्षेत्र में मुख्य कस्बा के चक काजी मोहल्ले में सोमवार को दिन में करीब 1:30 बजे फकीर लोगों में ताबीज बांट रहा था और अपनी तरफ से झाड़ फूंक कर लोगों से पैसे की वसूली कर रहा था। इसी दौरान वह मोहल्ले निवासिनी अनामिका उर्फ अन्नू के घर भी गया।
वहां उसने महिला को मुस्लिम धार्मिक पुस्तक व ताबीज दिया। इसके बाद बातचीत करते हुए उसको मानसिक रूप से अपने वश में किया, फिर महिला का जेवर मांगा। महिला ने जब जेवर दिया तो कुछ परेशानी बता कर पीने का पानी मांगा। महिला जैसे ही पानी लेने गई तो फकीर गहने लेकर भाग गया। जिस पर महिला आक्रोशित हो गई। फकीर की खोजबीन के बाद नाराज होकर उसके द्वारा दी गई धार्मिक पुस्तक को घर के बाहर ही महिला जलाने लगी।
सूत्रो के मुताबिक पास पड़ोस के लोग जब यह करते देखे तो उसका विरोध किए। तनाव बढ़ने पर मौके पर सरायमीर थाना पुलिस पहुंच गई। कुछ ही देर में एक प्लाटून पीएसी भी तैनात कर दी गई। थोड़ी देर बाद ही एसपी अनुराग आर्य थाने पर पहुंच गए। महिला व उसके भाई को थाने पर ले आया गया। महिला के भाई पर आरोप है की उसी की शह पर पुस्तक में लगाई गई। वही दूसरा पक्ष भी थाना पहुंचा। मामले में गुफरान पुत्र जफर काजी की तरफ से तहरीर दी गई थी।
गुफरान का आरोप है कि अनु और उसका भाई सोनू पुत्र स्व ज्वाला प्रसाद जायसवाल ने क़ुरान ए शरीफ़ पुस्तक को आग लगाई जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दे समझा-बुझाकर सब को शांत करा दिया जिससे अमन चैन बरकरार रहा
No comments:
Post a Comment