आजमगढ़ कंधरापुर बदमाशों ने घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली
हरिहरपुर में संगीत से जुड़े परिवार का है सदस्य, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
आजमगढ़ शहर से सटे कंधरापुर थाना के अंतगर्त संगीतज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। एक अन्य युवक को पैर में गोली लगने की सूचना है।
जिसको इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त युवक आदर्श मिश्रा 23 वर्ष पुत्र राजेश मिश्रा अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक आए और उसको लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। बताया गया है की गंभीर हालत में उसे समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। मौके पर डीआईजी व एसपी भी पहुच कर घटना की जाँच मे जुट गए।आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment