Thursday, 15 September 2022

लखीमपुरखीरी रेप के बाद दो सगी बहनों को पेड़ से लटकाया मां ने कहा मेरे सामने उठाकर ले गए तीन युवक पुलिस की गाड़ी को गांव वालों ने घेरा


 लखीमपुरखीरी रेप के बाद दो सगी बहनों को पेड़ से लटकाया


मां ने कहा मेरे सामने उठाकर ले गए तीन युवक

पुलिस की गाड़ी को गांव वालों ने घेरा


उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी निघासन इलाके के तमोलिनपुरवा में बुधवार की शाम दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटकते हुए पाए जाने के बाद लोग भड़क गए। किशोरियों की मां ने तीन युवकों पर बेटियों को अगवा कर हत्या किए जाने की बात कही। इससे गांव वाले पुलिस पर भड़क गए।


 शव कब्जे में लेने गई पुलिस टीम को गांव वालों ने घेर लिया। गांव वाले शव पुलिस को देना नहीं चाह रहे थे, पुलिस ने किसी तरह शवों को एम्बुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो एम्बुलेंस के पीछे ही गांव वाले निघासन चौराहे पर आ गए।

शव कब्जे में लेने पर भड़के गांव वाले मौके पर पहुंची निघासन पुलिस ने दोनों के शव उतरवाकर कब्जे में लेने की कोशिश की। इस पर ग्रामीण भड़क गए। गांव वालों का कहना था कि पुलिस जल्दबाजी में कार्रवाई कर रही है। अभी परिवार के तमाम लोग नहीं आए हैं।


 पुलिस शवों को कब्जे में लेने लगी तो गांव वाले विरोध में उतर आए। वे शवों को एम्बुलेंस में रखने नहीं दे रहे थे। किसी तरह लाशों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा। जिस एंबुलेंस से दोनों की लाशें ले जाई जा रही थी उसको ग्रामीणों ने घेर लिया और लाशों को ले जाने से मना करने लगे।


गांव वालों ने यहां जमकर हंगामा किया और चौराहा जाम कर दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बीच पहुंचे एसपी संजीव सुमन को भी गांव वालों ने घेर लिया। काफी देर तक समझाने के बाद गांव वाले माने और जाम खोला। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव से लेकर निघासन तक भारी फोर्स लगा दिया गया है। आईजी लक्ष्मी सिंह भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।


शव लेकर जा रही एम्बुलेंस आगे निकल गई तो गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। उनको समझा-बुझाकर किसी तरह गाड़ी को वहां से निकाला। एंबुलेंस को निघासन में रोकने के लिए तमाम ग्रामीण बाइकों से भागे, लेकिन मामले की नजाकत भांपते हुए पुलिस अफसरों ने एंबुलेंस को निघासन में बिना रोके सीधे लखीमपुर रवाना कर दिया।

No comments:

Post a Comment