Friday 9 September 2022

आजमगढ़ यूनियन बैक के पास बालिका.कालेज सरायमीर के रास्ते में कचरे का लगा अम्बार जिम्मेदार है बेखबर


 आजमगढ़ यूनियन बैक के पास बालिका.कालेज सरायमीर के रास्ते में कचरे का लगा अम्बार जिम्मेदार है बेखबर 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर यूनियन बैक के पास बालिका.कालेज सरायमीर के रास्ते में कचरे का अम्बार लगा हुआ है। सरकार के सवच्छता अभियान की पोल यह फोटो खोल रहा है। चूंकि यह क्षेत्र न्यू सरायमीर , मवेशीखाना के नाम से जाना जाता है मगर यह ग्राम सभा पवई लाडपुर में पड़ता है।जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा सफाई नही की जाती है। रहा ग्राम सभा द्वारा सफाई ब्यवस्था कैसी की जा रही है इसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है।


यह भी बताना जरूरी है नगर पंचायत कार्यालय इसी ग्राम सभा भूमि पर बना हुआ फिर भी यह खींचतानी क्यो? सरकारी कन्या स्कूल की बच्ची प्रति दिन इसी रास्ते गुजरती है फिर भी सफाई ब्यवस्था नही? स्वच्छता अभियान के साथ खेलवाड़ करने और वह भी आज़मगढ़-शाहगंज मेन रोड से सटे भूभाग पर लगा कचरे के अम्बार को देखा जा सकता है।


ग्राम प्रधान से मोबाइल फोन से बात की गयी तो उनका कहना है कि हमारी ग्राम सभा मे सफाई कर्मचारी नही है? वाहरे मोदी-योगीराज का स्वच्छता अभियान जिसके प्रचार प्रसार मे काफी धन खर्च किया जा रहा है।  और ज़मीनी हकीकत इसके इतर है। जिलाधिकारी आज़मगढ़ का ध्यान अपेक्षित है।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment