आजमगढ़ दीदारगंज शाहापुर मे दिवाल गिरने से महिला की हुई मौत मचा कोहराम।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के शाहापुर मे आज दिनाँक 17 सितम्बर 2022 की सुबह करीब 6:30 बजे पालतू पशुओ को चारा डालते समय अचानक मकान की दिवाल गिर गई जिसमे गाय की बछिया व अमरीका पत्नी संतोष गौतम बुरी तरह से घायल हो गई।
आनन फानन मे घर व पड़ोस के लोगो ने घायल अमरीका को ईलाज के लिए शाहगंज अस्पताल ले गए जहाँ हालत गम्भीर देख कर डाक्टरों ने जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। जौनपुर मे भी हालत गम्भीर बनी रही जौनपुर से भी डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया वाराणसी मे ईलाज के दौरान अमरीका की मौत हो गई। उसके बाद मृतिका का शव लेकर परिजन घर पहुचे घटना की सूचना पर तत्काल दीदारगंज पुलिस पहुची और आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई।
मृतिका अमरीका के पास दो बच्चे है जिसमे शिवांगी (16) सचिन (13) मौत की सूचना मिलते ही परीवार मे कोहराम मच गया।
आजमगढ़ दीदारगंज से हरिराम चौहान की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment