Tuesday, 20 September 2022

पंजाब होशियारपुर टांडा सरकारी मिडिल स्मार्ट स्कूल उहरपुर में "मानव सेवा संकल्प दिवस" ​​मनाया गया।


 पंजाब होशियारपुर टांडा सरकारी मिडिल स्मार्ट स्कूल उहरपुर में "मानव सेवा संकल्प दिवस" ​​मनाया गया।



 पंजाब होशियारपुर टांडा क्षेत्र के सरकारी मिडिल स्मार्ट स्कूल उहरपुर में विद्यालय प्राचार्य सरदार हरमिंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20 सितम्बर 2022 को भाई घनैया जी की पुण्यतिथि को समर्पित "मानव सेवा संकल्प दिवस" ​​मनाया गया।


  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेवी डॉ. केवल सिंह एवं बरिंदर सिंह ने किया।


 विद्यालय प्रखंड से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं अगस्त माह की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।


 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरदार हरमिंदर सिंह ,सतीश कुमार , कुलविंदर सिंह , ज्योति सैनी , नवदीप सिंह सहित स्कूल के समस्त छात्र उपस्थित थे।



पंजाब के होशियारपुर टांडा से अजय पाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment